गोपालगंज:- भोरे के विधायक सुनील कुमार द्वारा निकाली गई धन्यवाद यात्रा

0

गोपालगंज: भोरे विधानसभा के जदयू विधायक सुनील कुमार ने पगरा, विजयीपुर और भोरे में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ जीत के उपलक्ष्य में सोमवार को विधानसभा के अलग अलग जगहों पर धन्यवाद यात्रा निकाली गई।कार्यक्रम के दौरान जदयू और भजापा के सभी कार्यकर्ताओ ने विधायक के पद भ्रमण के क्रम में बढ़- चढ़ कर हिसा लिया।वही विधायक सुनील कुमार ने यात्रा के क्रम में आम जनता का आर्शीवाद भी लिया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने सबसे पहले विधानसभा के मतदाताओ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी नहीं आपकी है, जो मुझे इस काबिल समझा गया। मैं सबसे पहले आपका सेवक हु मेरे लिए पद माने नहीं रखता। मैं जनता के लिए उनका सेवक बन कर आया हु और जनता की हर समस्या का समाधान मेरा पहले दायित्व है जिसे मै पहले निभाउंगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार्यक्रम के दौरान आम जनता की समस्याओं को सुनते हुए विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि आप मेरा साथ दे आपकी आवाज बनूंगा।कार्यक्रम में एनडीए के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोग भी विधायक के कार्यक्रम में शिरकत किए जहा आम लोगो ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक के सामने अपनी बातें रखी। विधायक ने बारी-बारी से जनता की समस्याओं को लेकर उन्हें आश्वस्त किया। थाने और ब्लॉक में नहीं ठगी जाएगी जनता अधिकारियो से होगी बात।आम जनता की बातों को सुनते हुए विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया।किसानों को लेकर भी विधयाक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के कई जगह जहां बाढ़ के कारण किसानों के सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गए और उन्हें विभाग की तरफ से अब तक मुआवजा नहीं मिला। इस मामले में जिला कृषि पदाधिकारी से बात कर किसानों का जो भी फसल क्षतिपूर्ति हुआ है उन्हें मुआवजा दिलाने का काम किया जाएगा।

साथ ही ब्लॉक कैंपस के अंदर दाखिल खारिज के नाम पर कुछ जगहों से शिकायतें प्राप्त हुई है, इस मामले में भी जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा और जनता की समस्याओं को दूर किया जाएगा। दूसरी ओर पासपोर्ट इंक्वायरी को लेकर भी विधयाक ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी अधिकारी को एक पैसा नहीं देना है अगर कोई पुलिस कर्मी पैसे की मांग करता है तो इसकी सूचना हमें अग्रेषित करे। इस मामले में भी विभाग को अवगत कराया जाएगा। वही व्यवसायियों की शिकायत पर भी उन्होंने कहा कि ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है इस मामले को लेकर भी प्रशासनिक पदाधिकारियों को पत्र भेज अवगत कराया जाएगा। भोरे विधानसभा की जनता को कोई ठग नही सकता। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रखड अध्यक्ष सहित पार्टी की तरफ से संतोष मिश्रा, दीपू मिश्रा, कुंज बिहारी मिश्रा, सत प्रकाश तिवारी, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।