गोपालगंज: शराब अभियान के तहत थावे पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के कई चेमनी भठो पर छापेमारी की। विजयीपुर थाना में जहरीली शराब पीने से मौत के बाद जिला प्रशासन के हाई अलर्ट पर एसपी आंनद कुमार के आदेश पर थावे थानाध्यक्ष विशाल आंनद के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के आधा दर्जन चेमनी भठो पर छापेमारी की गई।
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि शराब को लेकर वृंदावन,फुलुगनी, नारायणपुर व लछवार सहित आधा दर्जन चेमनी भठो पर अबैध रूप से बेच जा रहे शराब को लेकर छापेमारी की गई।थानाध्यक्ष ने बताया की छापेमारी में किसी भी चेमनी भठा पर शराब बरामद नही हुआ। पुलिस की छापेमारी को लेकर चेमनी मालिकों में हड़कंप मचा रहा।
पुलिस द्वारा हालाकि चेमनी मालिको से विशेष नजर रखने का सख्त निर्देश दिया गया। छापेमारी के दौरान एसआई शायम सुंदर प्रसाद व एएसआई सुनील कुमार यादव सहित पुलिस बल मौजूद था।