दुर्गामंदिर खुलने से दुकानदारों में खुशी की लहर
गोपालगंज: बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए ऐतिहासिक दुर्गामंदिर का पट्ट बिहार सरकार द्वारा आम दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया थ। विदित हो कि बिहार सरकार के निर्देश के बाद कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन के तहत 6 से जनवरी धार्मिक संस्थाओं को बंद करने का निर्देश जारी किया था।उसी आदेश के आलोक में ऐतिहासिक दुर्गामंदिर का पट्ट 6 जनवरी से से बंद कर दिया गया था।जबकिं दुर्गामंदिर के पुजारियों द्वारा दैनिक पूजा पाठ प्रतिदिन किया जाता था। लेकिन आम लोगो का प्रवेश बन्द था।
कोरोना बीमारी में कमी आते ही बिहार सरकार ने धार्मिक स्थलो को सोमवार से खोलने का निर्णय लिया है।सरकार का आदेश मिलते ही रविवार को दिन पूरे मन्दिर परिसर के साफ सफ़ाई के साथ सेनिटाइज किया गया।मन्दिर खुलने से सभी दुकानदारों में खुशी की लहर है।मन्दिर बन्द होने से दुकानदारों को रोजी रोटी पर आफत आ गई थी। मन्दिर के मुख्य पुजारी सुरेश पांडेय ने बताया कि मंदिर बन्द होने से बाहर से आ रहे श्रद्धालु निराश होकर लौट जाते थे। सदर एसडीओ उपेन्द्र पाल ने बताया कि सभी श्रद्धालु मास्क पहनकर दूरी बनाकर कोरोना गाइड लाइन के तहत मां का पूजा अर्चना करेगे।