गोपालगंज: जिले के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव निवासी अभय कुमार उर्फ गोलू कुमार (22 वर्ष) की टांगी से हमला कर की गई हत्या की गुत्थी पुलिस अब तक सुलझा नहीँ स्की है। हत्या के दस दिन बाद भी पुलिस अब तक हत्यारों तक नही पहुँच सकी है। इस से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने मतगणना के बाद आंदोलन करने का निर्णय लिया है। विदित हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान 30 अक्टूबर को हमीदपुर गांव निवासी चन्द्र देव सिंह का पुत्र अभय कुमार शाम को साइकिल से गांव के समीप स्कूल की तरफ में घूमने के लिए गया था। देर शाम वह सायकिल से अपने घर लौट रहा था। उसी समय रास्ते में कुछ लोगो ने उसे रोक लिया तथा टांगी से हमला कर हत्या कर दिया।
इस वारदात के कुछ देर बाद उधर से गुजर रहे एक ग्रामीन ने सुनसान सड़क पर साइकिल देख इस कि जानकारी अन्य ग्रामीणों को दिया। मौक़े पर पहुँचे ग्रामीणों ने गोलू की खून से लथ पथ देखा। उस समय उसकी मौत हो चुकी थी। इस वारदात को लेकर मृतक के पिता ने अज्ञात अपराधकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इस हत्या कांड की गुत्थी नही सुलझा सकी है। ग्रामीणो का आरोप है कि घटना के एक सप्ताह के बाद के बाद तक पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण नहीँ कर सकी है।