गोपालगंज: सदर अस्पताल परिसर में स्थित एक्स-रे कक्ष में बुधवार की दोपहर मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी का महौल उत्पन्न हो गया। हंगामे की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद गुस्साए लोगों को शांत कराया। बताया जा रहा है कि मारपीट में जख्मी लोगों को इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों ने एक्स-रे कराने को कहा था। मरीज व उनके परिजन जब एक्स-रे कराने के लिए वहां गए तो कर्मियों ने बताया कि एक्स-रे बंद है।
इसके बाद मरीज व उनके परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। परिजन एक्स-रे नहीं करने की बात लिखित में देने की मांग करने लगे। इससे विवाद बढ़ता गया। एक्स-रे के कर्मियों ने बताया कि उनका यूपीएस खराब हो गया है। इस कारण बिजली की सप्लाई नहीं हो रही है। जिसके कारण सेवा फिलहाल ठप है। टेक्निशियन को बुलाया गया है। उनके आने के बाद एक्स-रे की सुविधा मुहैया करा दी जाएगी। वहीं हंगामे की सूचना मिलने के बाद नगर थाने में तैनात एएसआई करुण कुमार पुलिस बल की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। हंगामा करने वाले लोगों को भी समझाया।