गोपालगंज: जिले के फुलवरिया प्रखंड स्थित पकौली बदो पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकौली वधु के परिसर में आम सभा आयोजित कर सेविका का चयन किया गया. उक्त वार्ड सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्य पांच की माया देवी ने की की. जबकि बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका तबस्सुम नाहिद ने मेघा सूची के आधार पर वर्ग बहुलता के आधार पर प्रमोद कुमार गुप्ता की पत्नी रमिता गुप्ता को चयनित किया गया बताते चलें कि पूर्व में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 150 की सेविका के आकस्मिक निधन के कारण उक्त पद रिक्त था जिसके आधार पर विभाग द्वारा चयन प्रक्रिया अख्तियार कर चयन का कार्य किया गया.
वही बथुआ बाजार पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र रामपुर केंद्र संख्या 28 पर वार्ड सदस्य सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित की गई आयोजित की गई की गई जिसमें महिला पर्यवेक्षिका की उपस्थिति में सहायिका के पद पर सुमित्रा देवी चयनित की गई प्रखंड स्थित फुलवरिया पंचायत के चतुर बथुआ आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका पद पर पूनम देवी आम सहमति से चयनित की गई मौके पर वार्ड सदस्य रामाशीष यादव महिला पर्यवेक्षिका शशि कला देवी आंगनवाड़ी सेविका गीता देवी देवी आंगनवाड़ी सेविका गीता देवी आशा कार्यकर्ता रूबी देवी लाल छड़ी देवी पूनम देवी पिंटू सा शांति देवी सहित अनुपस्थित थे