गोपालगंज: उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद से एक युवक का अपहरण कर कार से लेकर जा रहे बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मुजौना गांव के समीप बदमाशों के चंगुल में फंसे युवक के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने कार को घेर कर युवक को मुक्त कराते हुए तीन बदमाशों को पकड़ लिया। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपहृत युवक को बरामद कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने युवक को मारपीट कर लहूलुहान भी कर दिया था। पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक का इलाज कराया। युवक के बरामद होने की सूचना मांझागढ़ थाना पुलिस ने खलीलाबाद पुलिस को दे दी है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद निवासी सुशील कुमार का अपहरण कर बदमाश कार से कहीं ले जा रहे थे।
कार के मुजौना गांव के समीप पहुंचने पर ग्रामीणों को देखकर अपहृत युवक चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाने लगा। युवक के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने कार को घेर लिया तथा युवक को मुक्त कराते हुए कार में सवार तीन बदमाशों को पकड़ कर इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपहृत युवक को बरामद कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश सिवान जिले के जामों के निवासी बताए जाते हैं। हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर मांझागढ़ थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान बताने से यह कहते हुए मनाकर दिया कि मामला यूपी का है। पूछताछ के दौरान रुपये के लेन देने के विवाद की बात सामने आ रही है। खलीलाबाद पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।