गोपालगंज: नगर थाने के एबादुलाह इंदरवा गांव में चोरों ने किसान के घर में चोरी कर लाखो की सामान की चोरी कर ली। घर का मेन दरवाजा का ताला नहीं खुले पर कुण्डी सहित ताला को तोड़ कर चोरों ने लगभग ग्यारह लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर घटना का अंजाम दिया। चोरों ने घर में रखे गोदरेज का ताला तोड़ कर एक लाख, पैतालीस हजार रुपये नगदी,तथा दो सोने की चैन,दो कान के झुमका, कान की बाली चार,सोने की दोअंगूठी दो,पायल, दो जोड़ी, मंगलसूत्र एक, नथिया एक, मांगटीका,एक आईफोन,एक सादा फोन,विभिन्न बैंकों का पासबुक सात,एटीएम, दो, चेक बुक एक, तथा आधार कार्ड सात,एवं एक पासपोर्ट, को फ़ाड़ कर वही छोड़ दिया है। घर मे रखे सारे समान की चोरी कर ली। यह घटना नगर थाना के इंदरवा एबादुल्लाह गांव की है।
बताया जाता है कि किसान राजेश साह अपने पत्नी लालमुनि देवी के साथ अपने पूरे परिवार के साथ किसी शादी समारोह में फतेहपुर बाईपास,सीवान आठ जून को गए थे।शादी बीतने के बाद वे अपने घर पर बारह जून को सुबह अपने परिवार के साथ घर लौटे तो देखा की घर का मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। यह देखते ही उनका होश उड़ गया, और उनका परिवार जोर से रो,कर चिल्लाने लगा। घर मे घुसने के बाद देखा की धर का सारा सामान बिखरा हुआ था। और घर में रखा एक बड़ा ट्रक को भी तोड़ दिया गया है। और उसमें रखा सारा सामान गायब है। जिसको लेकर पीड़ित ने नगर थाने की सूचना दी।चोरी की वारदात की सूचना देने के कई घंटे बाद भी नगर थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई है। जिसको लेकर गांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।इस सबंध में नगर इस्पेक्टर ललन कुमार ने अपनी पल्ला झाड़ते हुए बताया की पीड़ित का आवेदन प्राप्त कर घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करेगी।