गोपालगंज: जिले के थावे प्रखंड के इटवा पुल व इटवा धाम में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हजारों हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दाहा नदी में डुबकी लगाई।स्नान करने के लिए श्रद्धालु दो बजे रात से ही दाहा नदी में स्नान करना शुरू कर दिया।जो दिन के दोपहर तक चलता रहा।स्नान करने के लिए दूर दराज से श्रद्धालु अपने अपने निजी वाहनों से इटवा पुल नहाने के लिए पहुंचे थे।यहां पर श्रद्धालुओं ने दाहा नदी में डुबकी लगाकर,उगते सूर्य भगवान भास्कर को अर्ध्य दिए। इसके साथ ही श्रद्धालु दाहा नदी केपास स्थित जीन बाबा पर फूल माला चढ़ाकर पूजा अर्चना की।
वही ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में भी स्नान करने के बाद काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना की।कार्तिक पूर्णिमा के दिन पूजा अर्चना करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है ।वही भीड़ को देखते हुए थावे थानाध्यक्ष विशाल आंनद के नेतृत्व में एसआई शैलेन्द्र कुमार पप्पू अपने पुलिस जवान दो चौकीदारों के साथ इटवा पुल पर तैनात रहे।हालाकि किसी भी मजिस्ट्रेट की तैनाती नही की गई थी।इटवा धाम में स्नान करने आए श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए उच्चका गांव थानाध्यक्ष किरण शकर के नेतृत्व में थाने के एसआई मोतिन रहमान ने अपने पुलिस बल के साथ तैनात रहे।