गोपालगंज: सवा तीन हजार बकायेदारों के काटे गए बिजली कनेक्शन

0
bijlli gull

गोपालगंज: राजस्व वसूली लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिले के दोनों बिजली प्रमंडलों गोपालगंज व मीरगंज अंतर्गत सभी 18 सेक्शन के लिए बनाई गई विभिन्न छापेमारी दलों द्वारा सवा तीन हजार से अधिक बड़े बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटते हुए कारर्वाई की जा चुकी है। इसी कड़ी में भोरे के कनीय विद्युत अभियंता राजीव कुमार के द्वारा रकबा और छठियाव पंचायत के कई गांवों के 40 बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं के लाइन काटे गए जिनपर तकरीबन साढ़े 7 लाख का बकाया है। गोपालगंज ग्रामीण के कनीय अभियंता हामिद रेज़ा के नेतृत्व में अमवा नकछेद में 8 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया। वही गोपालगंज शहरी के कनीय अभियंता आशीष कुमार सिन्हा व आई टी मैनेजर रामप्रवेश रजक के नेतृत्व में गोपालगंज शहर के विभिन्न मोहल्लों में 10 हजार से ऊपर के 33 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया जिनपर साढ़े 9 लाख का बकाया है। इस दौरान 4 लाख से अधिक की राजस्व वसूली भी हुई। उधर बैकण्ठपुर के हमीदपुर पंचायत के कई गांवों के 21 बकायेदारों की बिजली कनीय अभियंता प्रकाश कुमार के द्वारा गुल कर दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हर महीने करें बिल भुगतान

बिजली कंपनी द्वारा सभी उपभोक्ताओं को समय से बिल जमा करने पर ड़ेढ प्रतिशत की छूट दी जाती है। अगर उपभोक्ता द्वारा बिल बनने की तिथि के 15 दिन के अंदर भुगतान नही किया जाता है तो यह छूट नही मिलती है और विलंब होने पर बिल में पेनाल्टी के रूप में विलंब अधिभार शुल्क का प्रावधान है। बिल बकाया होने पर कंपनी के द्वारा बिजली कनेक्शन काटने का प्रावधान है। कनेक्शन कटने व विलंब शुल्क से बचने का सबसे आसान तरीका है बिल का भुगतान बिल बनने के 15 दिनों के भीतर ऑनलाइन, बिजली काउंटर या फ्रेंचाइजी के माध्यम से जमा करा दें।