गोपालगंज: जिले के थावे थाना में शनिवार के दिन भूमि संबंधित मामले को लेकर जनता दरवार का आयोजन सीओ गंगेश झा के नेतृत्व में किया गया। सीओ ने बताया कि जनता दरबार मे भूमि संबंधित कई विवाद आए।जो मौके पर ही लछवार गांव के उमेश मांझी व पंकज कुमारऔर चनावे गांव के कपिल महतो बनाम परमा महतो सहित तीन लोगों का भूमि विवाद का निपटारा कर दिया गया।मौके पर थानाध्यक्ष विशाल आनंद आदि उपस्थित थे।
विज्ञापन
		
  
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													