गोपालगंज: आज दिनांक 23-09-2021 को पंचायत आम निर्वाचन हेतु द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालगंज में 669 काउंटिंग असिस्टेंट,काउंटिंग सुपरवाइजर,काउंटिंग आब्जर्वर सहित 700 तृतीय मतदान पदाधिकारी A को प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त एम एम उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तुरकहां के दोनों पालियों में कुल 1400 द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।साथ ही साथ मुखीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,थावे में 1400 तृतीय मतदान पदाधिकारी A को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
ज़िला पदाधिकारी श्री डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार चल रहे प्रशिक्षण में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री राहुल सिन्हा ने बताया कि काउंटिंग असिस्टेंट व काउंटिंग सुपरवाइजर को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया की किस सिचुएशन में मत पत्र मान्य है या अमान्य है।साथ ही साथ पूरी मतगणना प्रक्रिया से अवगत कराया गया जिसमे कंट्रोल यूनिट से लेकर सभी मतपत्र व इससे सम्बंधित प्रपत्रों को भरने का तरीका भी बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ प्रशिक्षण स्थल पर पानी,पंखा,रौशनी इत्यादि जैसे मूलभूत आवश्यकताओं का भी निरीक्षण किया।
नोडल पदाधिकारी द्वारा सभी कमरों में जाकर प्रशिक्षण का मुआयना किया गया। मतगणना कर्मियों को मतगणना से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण प्रदान करने वालो में मुख्य रूप से जितेंद्र यादव,आकाश यादव,अनवर हुसैन,एजाजुल हक,जितेंद्र पांडेय,बैरिस्टर सिंह,अंजनी कुमार सिंह,रंजय बैठा,अजित कुमार मिश्र,युगल किशोर पांडेय,उपेंद्र कुमार सिंह,वकील महतो,दिलीप पटेल,इत्यादि मौजूद थे।