गोपालगंज: जिले के थावे स्थानीय प्रखंड में तेज आंधी व पानी से प्रखंड के नारायणपुर, फुलुगनी सहित कई गांवो में पेड़ पौधे उखड़ गए।बताया जाता है,की बीती रात दो बजे एकाएक आई तेज हवा व पानी से फुलुगनी गांव के रामाधार साह व नरायणपुर में ओमप्रकाश बैठा की सागवान का पेड़ उखड़ कर घर पर गिर पडा।
विज्ञापन
जिसके कारण घर मे रखा गया समान क्षतिग्रस्त हो गया।इसी तरह प्रखंड के अन्य कई गांवों में तेज हवा व पानी से झोपड़ी ध्वस्त होने की सूचना मिली है।किसानों का कहना है, की धान की बिजड़े के लिए बारिश होना अनिवार्य है।जबकि तेज आंधी से आम के बगीचे में लगे आम का फलों में भाड़ी नुकसान पहुंचा है।आम पेड़ से टूट कर जमीन पर बिखरे पड़े थे।