गोपालगंज: श्रीपुर पुलिस ने मंगलवार की देर रात श्रीपुर बाजार में बाहन जांच के क्रम में एक टोयटा कार लग्जरी गाड़ी पर लादकर जा रहे 40 कार्टून में 1040 बोतल देसी शराब बंटी बबली के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर मीरगंज थाना क्षेत्र के बढ़ेयां गांव का निवासी आजाद साह व पश्चिम चंपारण जिले के धनहा थाना अंतर्गत खालवापट्टी गांव का निवासी सिपिंजय गुप्ता शामिल हैं. जो उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के पडरौना बाजार से शराब की खेप लेकर आ रहे थे.
इसकी जानकारी देते हुए ओपी अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा श्रीपुर बाजार में बाहन जांच किया जा रहा था. उसी क्रम में मोबाइल पर गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक टोयटा लग्जरी कार पर भारी मात्रा में शराब की खेप जा रही है. उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा सघन बाहनो की जांच शुरु कर दी गई. जहां ऐन मौके पर पहुंची टोयटा लग्जरी कार का सघन जांच किया गया. जिसमें शराब की खेप बरामद की गई. जिसे थाना लाकर कार्टून में रखे गए शराब की बोतलों की गिनती की गई. इस संबंध में शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में बुधवार को गोपालगंज जेल भेज दिया गया है।