गोपालगंज: जिले के भोरे थाना क्षेत्र के रामपुर चकरवां गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए, जमकर चले इस लाठी-डंडे में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, परिजनों के द्वारा घायल युवती को इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति को चिंताजनक देखते हुए भोरे रेफरल अस्पताल के डाक्टरों ने युवती को गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया, वही पीड़ित युवती अर्चना पांडे ने अपने ही गांव के अनिल तिवारी,सुमित्रा देवी, देवतानन्द तिवारी, प्रिंस तिवारी, पीयूष तिवारी, कालिंदी देवी, पर मारपीट कर सोने का चेन कान की बाली और सोने की अंगूठी छीनने का आरोप लगाते हुए स्थानीय भोरे खाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, दर्ज प्राथमिकी में अर्चना पांडे ने यह आरोप लगाया है कि वह घर के बगल खेत से पशु के लिए चारा काट रही थी कि इसी बीच भाई का पता पूछते हुए पड़ोसी अनिल तिवारी ने गाली गलौज की जब पीड़ित के द्वारा इसका विरोध किया गया तो अनिल तिवारी ने स परिवार युवती को मारपीट कर पूर्ण रूप से जख्मी कर दिया, और गले से सोने का चेन हाथ की अंगूठी और कान की बाली इनके परिजनों के द्वारा निकाल लिया गया।
वहीं दूसरी तरफ से पड़ोसी अनिल तिवारी की पत्नी कालिंदी देवी ने पड़ोसी मनीष पांडेय सहित उनके परिजनों पर स्थानीय थाने में प्रथमिकी दर्ज कराई है,दर्ज प्रथमिकी में कालिंदी देवी ने यह आरोप लगाया है की जब वह खेत की तरफ गई थी तो मनीष पांडेय ने उन्हें बीच रास्ते में घेर कर गाली गलौज की, इसके बाद विरोध करने पर इनके द्वारा मारपीट की गई, मारपीट की खबर मिलने के बाद पीड़िता का बेटा अपनी मां के पास गया तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया, साथ ही पूरे परिवार के साथ दरवाजे पर चढ़कर पीड़िता के पति सहित बच्चों को मारपीट कर घायल कर दिया गया, इस मामले में पीड़ित कालिंदी देवी ने मनीष पांडेय,पूनम देवी पुतुल कुमारी, चुलबुल पांडे, आकाश पांडे, माडुर कुमारी पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है, पुलिस ने दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन तेज कर दी है।