गोपालगंज:- जमीनी विवाद में दो पक्षो में चली गोली, दस लोग घायल

0

गोली लगने से एक महिला सहित दो लोगों बुरी तरह जख्मी

गोपालगंज: जिले के थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में जमीनी विवाद में हुई दो पक्षों में मारपीट, जमकर ईट पत्थर बाजी तथा गोली लगने से एक महिला सहित दस लोग घायल हो गए। बताया जाता है की रामचंद्र पुर गांव के प्रदीप सिंह अपने दल बल के साथ रविवार को अपने जमीन पर पहुंचकर रखे गए, चार झोपड़ी को हटाने लगे।इसी दौरान दोनों पक्षों में जमकर पत्थर बाजी व तीस से चालीस राउंड फायरिंग किया गया। गोली फायर के दौरान एक महिला आशा देवी को कमर में लग गई।तथा संजीत राम के पैर में लगने से दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए।तथा उसके बाद दोनो तरफ से चले लाठी डंडे व जमकर पत्थर बाजी में दबंगो ने जमीन पर रखा गया।मनोज राम,अलगू राम,सूरत राम व गरीब राम झोपड़ी में आग लगा दिया गया।आग लगने से चार झोपड़ी जलकर राख हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें रखे गए,कपड़ा,धान खटिया, सहित अन्य समान भी बुरी तरह जल गया।हालाकि जमीन प्रदीप सिंह का बताया जा रहा है।जो रामचंद्र पुर निवासी बताए जा रहे।जिसपर दीपावली के दो दिन पहले चार झोपड़ी इनलोगो द्वारा रखा गया था।जिसको लेकर कई बार पंचायत भी किया गया।लेकिन दोनों पक्षो में सुलह नही हो पाया।जिसके चलते मारपीट हुआ।मारपीट की घटना की सूचना मिलने पर सीओ गगेश झा व थाने के एसआई शेलेन्द्र कुमार पप्पू घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया।जहां इलाज चल रहा है।

वही घटना की सूचना पर सदर एसडीओ उपेंद्र पाल एसडीपीओ नरेश पासवान,सदर इस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार,थावे थानाध्यक्ष विशाल आंनद घटना स्थल पर पहुंचकर दो घण्टों तक मामले की जांच पड़ताल की तथा झोपड़ी में लगी आग को फायर बिग्रेड मंगाकर अपने सामने आग को बुझावा।वही जांच पड़ताल के दौरान जमीन पर दो गोली खोखा भी पुलिस ने बरामद किया।पीड़ितों के परिजनों से पूछताछ में एसडीओ व एसडीओपी के समक्ष बयान दिया कि चितु सिंह,प्रदीप सिंह, प्रकाश सिंह, गांधी कुमार, विशाल उपाध्यक्ष, अमर सिंह, रमेश्वर सिंह,सहित बीस से पंचीस लोग आए।और हमलोगों पर हमला कर पिस्टल से तीस चालीस राउंड फायरिंग की। कराई।थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।तथा गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।