गोपालगंज: जिले के थावे थाना परिसर में शनिवार को अखण्ड अष्टयाम आयोजित की जाएगी।जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।पंचमुखी हनुमान मंदिर की स्थापना दिवस पर अष्टयाम के पूजा अर्चना कराने के लिए थाने में जो भी थानाध्यक्ष होते हैं ,वही थानाध्यक्ष यजमान बनते हैं।इस बार थानाध्यक्ष विशाल आनंद एवम उनकी पत्नी श्वेता आनंद पूजा मंडप में यजमान बनेंगे। थाना परिसर में पंचमुखी हनुमान मंदिर है।इस हनुमान मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी समस्त थाना परिवार और ग्रामीणों के सहयोग से अखंड अष्टयाम और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई है।थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि जिले के वरीय पदाधिकारी के साथ गणमान्य लोग पूजा में शामिल होंगे।हर साल की भांति इस वर्ष भी 23 जनवरी को चौबीस घंटे के लिए अखण्ड अष्टयाम शुरू होगा।जिसकी पूर्णाहुति 24 जनवरी को होगी।पूर्णाहुति के दिन शाम को प्रीतिभोज एवम भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है।कलाकार किशुन छैला यादव सिवान और निर्मला देवी कुशीनगर द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी।हनुमान मंदिर की स्थापना को लेकर पूरा मंदिर को भव्य रूप से गेंदा के फूल माला, झालरों से सजाया गया है।
गोपालगंज: थावे थाना परिसर में आज से शुरू होगा अखंड अष्टयाम
विज्ञापन