गोपालगंज: देउरिया में सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

0
  • अपेक्षा:स्याही नदी के किनारे स्थित है सड़क,कई दशक से लोग झेल रहे हैं परेशानी
  • पदाधिकारियों व नेताओं की उदासीनता को लेकर आक्रोशित थे ग्रामीण
  • चुनाव के समय ग्रामीणों ने कई बार उठाया है मुद्दा,मिला है सिर्फ आश्वासन

गोपालगंज: जिले के पंचदेवरी प्रखंड की खालगांव पंचायत के देउरिया गांव में सड़क की बदहाली से आजिज ग्रामीणों का आक्रोश रविवार को फूट पड़ा.आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आये और हंगामा करने लगे.हंगामे के कारण कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.शेख आशिक अली,हैदर मियां,राजकिशोर भगत,योगेंद्र मांझी,आबिद अंसारी,लालजी राम,पूर्व पैक्स अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा,मोहन राम,शमीम आलम,अंजय राम,रियासत अंसारी,असरफ अंसारी,नीतीश कुमार,युगल राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे थे.ग्रामीणों का कहना था कि देउरिया छठ घाट से स्याही नदी के किनारे से होकर जाती हुई तकिया टोला व कटेया प्रखंड के कंचनपुर गांव को जोड़नेवाली करीब दो किमी लंबी कच्ची सड़क यहां के लिए अभिशाप बन चुकी है.आज तक इसका नवनिर्माण नहीं कराया गया.एक बार मनरेगा से मिट्टीकरण कराया गया था.बारिश में मिट्टी बहकर स्याही नदी में चली गयी.पिछले कई दशक से ग्रामीण इस समस्या को झेल रहे हैं.बरसात के समय इसकी स्थिति और दयनीय हो जाती है.आना-जाना मुश्किल हो जाता है.ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो गयी है.सड़क जगह-जगह टूट गयी है.पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गयी है.सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं.जिनसे होकर आना-जाना खतरे से खाली नहीं है.ग्रामीण जनप्रतिनिधियों , नेताओं व स्थानीय पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर आवाज उठा रहे थे.सूचना मिलने पर मौके पर मुखियापति स्वामीनाथ भगत सरपंच उत्तम पड़ित सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंच गये.उनलोगों ने इस समस्या को वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने उठाया था मुद्दा

पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भी देउरिया व आस-पास के गांवों के ग्रामीणों ने इस सड़क का मुद्दा उठाया था.नेताओं द्वारा आश्वासन भी मिला,लेकिन आज तक सकारात्मक परिणाम नहीं निकल सका.इसे लेकर ग्रामीणों में काफी असंतोष भी है.ग्रामीणों ने पूर्व में कई पदाधिकारियों के सामने भी इस समस्या को रखा था.आज तक कुछ नहीं हुआ.ग्रामीणों का कहना था कि यदि इस सड़क के नवनिर्माण का कार्य शीघ्र शुरू नहीं कराया जाता है,तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.

बोले बीडीओ

इस सम्बन्ध मे बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क की बदहाली की जानकारी मिली है.इसकी जांच करायी जायेगी कि किस मद से उसका निर्माण होगा. प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर विभाग में प्रस्ताव भेजा जायेगा.