गोपालगंज: थावे पुलिस ने वृंदावन सदासी गांव से तीन नाबालिग बच्चों को बीती रात उठाने को लेकर ग्रामीणों ने गोपालगंज मीरगंज एनएच 531को जाम किया।बताया जाता है,कि उच्चका गांव थाने के वृंदावन सदासी राय गांव के मोहन महतो की नव निर्माण भवन सड़क के किनारे है।जिसपर बीती रात तीनो नाबालिग बच्चे सोये हुए थे। थावे पुलिस ने तीनों बच्चो को घर के छत पर चढ़कर उठाकर थाना लाई। जिसमे तुलसी कुमार उम्र 13 वर्ष, अखिलेश कुमार उम्र 12 वर्ष व टाइगर कुमार उम्र 6 वर्ष बताया जा रहा है।यह सभी बच्चे उच्चका गांव थांने के वृंदावन सदासी राय गांव के रहने वाले हैं।जब परिजन सुबह में घर पर आए तो देखे कि कोई भी लड़का घर पर दिखाई नही दे रहा है।
इसको लेकर घर में अफरा तफरी मच गई।उसके बाद उग्र ग्रामीणों ने गोपालगंज मीरगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया।जो लगभग एक घन्टे तक सड़क को जाम रहा।बाद में सूचना मिली की तीनों बच्चो को थावे पुलिस उठा ले गई है।उसके बाद सरपंच टिंकू तिवारी,व प्रभुनाथ सिंह के द्वारा समझाने के बाद जाम खत्म हुआ।जहां फिर से यातायात बहाल हो सका।घर का मालिक मोहन महतो सहित परिजनों ने आरोप लगाया की है कि मेरे घर का ताला तोड़कर घर मे घुसकर पेटी बक्से को तोड़ फोड़ कर पुलिस द्वारा समानों को भी जांच पड़ताल किया गया।थावे थानाध्यक्ष किरण शकंर ने कि इन बच्चों के द्वारा पुलिस की गाड़ी पर पत्थर चलाने का आरोप लगाया।उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद तीनों बच्चो को परिजन को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया। इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर शक के आधार पर पुलिस ने इन बच्चो को पूछताछ के लिए लाया था।