गोपालगंज: भोज में नहीं मिला मछली का मूड़ा तो घोंप दिया छुरा

0

परवेज अख्तर/ एडिटर इन चीफ:
शीर्षक पढ़कर चौंकिए नहीं एक दम सच घटना है अभी एक दिन पहले का है वह भी आपके बिहार के गोपालगंज जिले का है। पिछले साल गोपालगंज जिले में भयंकर बाढ़ आई थी इसलिए पानी भी जबरदस्त आया था साथ में आ गई थी मछली। इस कारण से जिले में खूब मछली सस्ते दर पर मिल रहा है जिससे लोग शादी विवाह समारोह मे मछली ही खिला रहे हैं।असली खबर है की एक तरफ जहां लोग कोरोना से अपना जान गवा रहे हैं एवं भोज भात में खाने से डेरा रहे हैं, वही देखिए बिहार के गोपालगंज जिला में एक शादी समारोह में भोज में मछली का मनपसंद पीस नहीं मिलने के कारण आपस में जमकर मार हो गया दर्जनभर लोग घायल हो गए। कोई लोगों को छुरा भी भोक दिया गया।गोपालगंज के भोरे थाना के सिसई टोला भटवलिया में उस समय अफरातफरी मच गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जब शादी समारोह में भोज के दौरान हिंसक झड़प होने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भटवलिया निवासी छट्ठू गोंड की बेटी की शादी थी. दरवाजे पर बारात आई हुई थी. रात में बारातियों को मछली-भात खिलाया जा रहा था. इसी दौरान मछली के मूड़ा को लेकर मेहमानों से भिड़ंत हो गई.घायल सुदामा गोंड के अनुसार, उनका बेटा राजू गोंड और मुन्ना गोंड मछली परोस रहा था. इसी बीच, अजय गोंड और अभय गोंड अपने जान-पहचान वाले मेहमानों को लेकर आए और उन्हें खिलाने के लिए पंगत में बैठा दिया. खाने के दौरान मेहमानों ने मछली का मुड़ा मांगा.घरवालों की ओर से नहीं दिए जाने पर मेहमानों ने राजू गोंड और मुन्ना गोंड की पिटाई कर दी. इसके बाद तो शादी समारोह रणक्षेत्र में बदल गया. बाकी लोग भी मारपीट में कूद पड़े. इसमें लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए. घायलों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज कराया गया.