गोपालगंज: भोरे में चोरी की बाइक के साथ लोगों के हत्थे चढ़े युवक को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. पूछताछ के दौरान युवक ने अपने एक साथी के नाम का भी खुलासा किया है. जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं इस मामले में बाइक ऑनर के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बता दें कि यूपी के आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के भुजौली गांव निवासी अजय कुमार, ईस्ट इंडिया उद्योग लिमिटेड में काम करते हैं. नवंबर महीने में उनकी हीरो स्प्लेंडर बाइक गोपालगंज के हरखुआं मुहल्ले से चोरी हो गयी थी. चोरी के इस घटना की जानकारी उन्होंने नगर थाने को भी दी थी. जहां मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. शनिवार को वह गोपालगंज से कटेया जा रहे थे. इसी बीच थाना मोड़ के पास स्थित इंडिया वन एटीएम के बाहर उन्हें चोरी गयी बाइक को देखकर उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी.
इतने में बाइक को एक युवक स्टार्ट करने लगा. जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. पकड़ कर पहले उससे कागजात की मांग की गयी. जब उसने कागजात नहीं दिखाया, तो लोगों को शक हुआ. अजय कुमार से भी कागजात की मांग की गई. उन्होंने उस गाड़ी का कागज दिखा दिया. इसके बाद लोगों ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बंतरिया गांव निवासी अनिल कुमार राम के रूप में की गयी है. युवक ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि उसका एक साथी उसी गांव का राहुल कुमार है. जिसने उस चोरी की बाइक को दिया था. फिलहाल पुलिस इस मामले में अजय कुमार के बयान पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी मिली।