बिहार के गोपालगंज के कांकड़कुंड गांव के रहने वाले मुकेश कुमार को भारतीय क्रिकेट टीम में मौका मिला है। मुकेश भारतीय टीम की तरफ से अपना डेब्यू मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर को खेलेंगे। मुकेश के परिजनों और गांव में खुशी का माहौल है। टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिलने पर मुकेश ने टीम सेलेक्टर्स को धन्यवाद दिया। परिजनों ने मीडिया को बताया कि मुकेश लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और इससे पहले बंगाल टीम में खेलते थे।
मुकेश के टीम इंडिया में चयन पर गांववालों में खुशी का माहौल है। स्थानीयों ने बताया कि भारत और अफ्रीका के मैच में गांव में एकसाथ सबलोग बैठकर मैच देखेंगे। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। लोगों ने बताया कि मुकेश कुमार शुरुआत से ही क्रिकेट में करियर बनाना चाहते थे। मुकेश अबतक रणजी टूर्नामेंट खेलते रहे हैं।
इंडियन टीम में मुकेश कुमार को बतौर गेंदबाज मौका मिला है। गांव वाले और परिजन मुकेश से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। 6 अक्टूबर को मुकेश भारतीय टीम में अपने करियर की शुरुआत करेंगे।