परवेज़ अख्तर/सिवान:
गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में तीन नवंबर को दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव में गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के 3, लाख 27 हजार 75 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरुष मतदाता 1 लाख69 हजार 868, महिला मतदाता 1 लाख 57 हजार 192 तथा जेंडर मतदाता 15 हैं। विधानसभा क्षेत्र में 321 मूल मतदान केंद्र तथा 152 सहायक मतदान केंद्र हैं। गोरेयाकोठी, बसंतपुर तथा लकड़ी नबीगंज प्रखंडों में कुल मिलाकर 473 मतदान केंद्र हैं।
यह जानकारी देते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो. आशिफ ने बताया कि चुनाव के लिए 1892 मतदान कर्मी तथा 42 सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। मतदान केंद्रों पर सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं। मतदान के दिन रसोइया भी बूथों पर मौजूद रहेंगी। कोविड-19 को ले शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए प्रत्येक बूथों पर मतदाताओं के लिए घेरा बनाया जा रहा है जहां मतदाता घेरे में खड़े रहकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर सकेंगे।