परवेज अख्तर/सिवान: गोरेयाकोठी भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने रविवार को प्रखंड के सिसई गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कली टोला में बने एक कमरे का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत विधायक निधि से 8.62 लाख की लागत से कमरा बन जाने से अब छात्रों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि उनकी बस एक ही प्राथमिकता है कि क्षेत्र का चौतरफा विकास हो। आज सड़क, शिक्षा, बिजली सहित हर क्षेत्र में विकास धरातल पर दिख रहा है। इसके कुछ अपवाद भी हैं, जो तकनीकी कारणों से हैं।
क्षेत्र की करीब सभी जर्जर सड़कों का कायाकल्प हो गया है अथवा कार्य प्रक्रिया में है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं से मुझे खुद अवगत कराते हैं। उनके कहने के अनुसार उसे हरसंभव पूरा करने का प्रयास भी होता है। विधायक ने लोगों से संवाद के दौरान विधानसभा क्षेत्र में कराए कार्यों को गिनाया। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर पांडेय, पार्टी के विधानसभा संयोजक प्रमोद कुमार तिवारी, देवेंद्र गिरि, कुबेर प्रसाद, अखिलानंद सिंह, सोनू सिंह, रंजय गुप्ता, प्रभुनाथ सिंह, बबलू सिंह पटेल, श्यामकिशोर तिवारी, वसी अहमद खान आदि मौजूद थे।