परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार स्थित थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष अशोक कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बक़रीद को शांति व सौहार्दपूर्ण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जामो थानाध्यक्ष अशोक कुमार द्विवेदी ने थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि पर्व हमें प्रेम व भाईचारे का संदेश देते हैं. इसलिए हम सभी को मिल-जुलकर इस परंपरा को कायम रखना है. इस मौके पर थानाध्यक्ष श्री द्विवेदी ने थाना क्षेत्र के सभी गांव के लोगों से अपील करते हुए कहा अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.
वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टैंसिंग के तहत बक़रीद की नमाज़ अपने घरों में ही अदा करेंगे. बैठक में एएसआइ विनोद कुमार सिंह, रामजी मंडल, सूर्यप्रकाश सिंह के अलावे मुखिया रमाशंकर साह, सामाजिक कार्यकर्ता लडन बाबू, मनोज गुप्ता, अशोक पंडित, रीतेश कुमार सिंह, योगेन्द्र सिंह, रामचंद्र साह, ओसिहर सोनी, हंसनाथ दुबे, दुधनाथ प्रसाद, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे.