गोरेयाकोठी: बीजेपी विधायक ने किया वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण

0
nirikshan
  • सौ करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जताया आभार
  • आमजनों तक पहुंचाएं वैक्सीनेशन चार्ट की जानकारी

परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के तहत देश में सौ करोड़ लोगों का अबतक कोविड का टीका लगाया जा चुका है़। बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 100 करोड़ लोगों को मुफ्त में वैक्सीनेशन दिलवाने के लिए आभार मोदी जी कार्यक्रम के तहत गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह ने गोरेयाकोठी पंचायत भवन स्थित कोविड वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने कोविड टीका लेने वाले लोगों से बातचीत की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार जतायी। विधायक ने कहा कि इस आभार उत्सव पर मेरे विधानसभा क्षेत्र अंतगर्त अलग-अलग दो दर्जन स्थानों पर कैम्प लगाया गया है। कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र के सभी लोगों को निर्धारित समय से पूर्व ही वैक्सीन दिला दिया जाए। कहा कि वे प्रतिदिन होने वाले वैक्सीनेशन के चार्ट की जानकारी आमजनों तक पहुंचाते हैं। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुबोध कुमार, सोनू कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक बिनोद सिह, विनय गिरि, नीलू सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अखिला नंद सिह, प्रकाश सिंह, अरविंद सिंह, अंकज कुमार, अभिषेक पराशर, प्रियांश कुमार, ललन सिंह, अंकित कुमार व ध्रुप प्रसाद थे।