गोरेयाकोठी: बहते नाले के बीच व्रती देंगे भगवान भास्कर को अर्घ्य

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार के वार्ड संख्या 10 स्थित पोखरा घाट के छठ घाट की स्थिति देख लोग यह कह रहे हैं कि इस बार व्रती नाले के गंदे पानी के बीच भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे। स्थानीय लोगों के अनुसार कई वर्षों से सरकारी जमीन में पूजा वाले स्थान के बीच से ही नाले का गंदा पानी बहता है। इसके लिए कई बार अधिकारियों से भी गुहार लगाई गई। बावजूद प्रशासन इस मुद्दे पर कोई भी पहल नहीं करता।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुखिया सविता सिंह ने बताया कि कुछ घरों के लोग पाइप के माध्यम से पानी की निकासी करते हैं, जबकि कई लोगों के घरों से खुले नाले से पानी निकलता है। अंचल कार्यालय से तीन बार लोगों को नोटिस भेजने की भी बात सामने आई। इधर कुछ ग्रामीणों ने बीडीओ व सीओ को भी मामले की पूरी जानकारी दी है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अंचलाधिकारी व राजस्व अधिकारी के टालमटोल के कारण समस्या अभी भी बनी हुई है।