गोरेयाकोठी: ग्रामीणों की बैठक में थाना के स्थान परिवर्तन पर चर्चा

0

वरीय अधिकारी व मंत्री थाना स्थल बदलने की मांग करने का लिया गया निर्णय

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में सोमवार को व्यवसायियों व ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में थाना स्थल के परिवर्तन पर चर्चा की गई। इस दौरान लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर मामले में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का तर्क था कि बाजार में ही अगर पर्याप्त सरकारी जमीन उपलब्ध है, तो थाने को बाजार से काफी दूर ले जाने का क्या औचित्य है। अगर थाना बाजार से हट जाएगा, तो एक तरफ व्यवसायी जहां अपने को हमेशा असुरक्षित समझेंगे, वहीं बाजार शरारती तत्वों का अड्डा बन जाएगा।

ग्रामीणों ने बैठक में तय किया कि इस मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर बाजार के लोग वरीय अधिकारियों व मंत्री तक से मिल उन्हें पूरे मामले की जानकारी देंगे। इससे पहले भी बाजार के लोगों ने कई बार थाना के स्थान को बदलने के मुद्दे पर आवाज उठा चुके हैं। इस मौके पर सरपंच निशांत कुमार ओझा, रितेश गुप्ता, एसएम अलजमा उर्फ लड्डन, काली सोनी, जुल्फिकार अली, मो. सोहैल, अब्बास अली आदि मौजूद थे।