गोरेयाकोठी: छठ घाट जर्जर होने से छठ व्रतियों को हो सकती है परेशानी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार के जामो पोखरा छठ घाट काफी जर्जर होने से छठ व्रतियों को भगवान सूर्य को अर्घ्य देने में परेशानी हो सकती है। छठ घाट की तरफ अभी तक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन का ध्यान नहीं देने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। बताया जाता है लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा जामो पोखरा छठ घाट पर इस बार करीब 10 हजार व्रती पूजा करेंगे। छठ घाट इतना जर्जर हो गया कि व्रती जान जोखिम में डाल कर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने को मजबूर हो सकते हैं। बताया जाता कि जामो पोखरा छठ घाट पर जामो पंचायत के जामो बाजार, जामो पश्चिम टोला, जामो पूरब टोला, गफ्फार मोर, जामो चौक समेत करीब आधा दर्जन मोहल्ले के लोग के छठ व्रती यहां भगवान सूर्य को अर्घ्य देने आते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस घाट पर छठ व्रती समेत लोगों की काफी भीड़ होती है। ज्ञात हो कि यह छठ घाट पांच एकड़ भूमि में फैला है। छठ घाट के पोखरा में 10 फीट की चौड़ाई में एक साइड घाट का निर्माण हुआ है, लेकिन यहां भीड़ के कारण जगह की कमी हो जाती है। लोग आसपास पोखरे में उतर अर्घ्य को मजबूर होते हैं। घाट पर यहां प्रशासन द्वारा छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग एवं गोताखोरों की व्यवस्था की जाती है। घाट पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करने से जगह संकुचित होता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से छठ घाट की मरम्मत कराने एवं अतिक्रमण हटाने की मांग की है।