परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक देवेशकांत सिंह के आवास पर गुरुवार की देर शाम उत्तर पूरब क्षेत्र प्रचारक रामकुमार के मार्गदर्शन आरएसएस का कार्यक्रम गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया। इस मौके पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं विधायक देवेशकांत सिंह ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। क्षेत्र प्रचारक रामकुमार ने बताया कि संघ तत्व पूजा करता है, व्यक्ति पूजा नहीं। व्यक्ति शाश्वत नहीं, समाज शाश्वत है। अपने समाज में अनेक विभूतियां हुई हैं, आज भी अनेक विद्यमान हैं। उन सारी महान विभूतियों के चरणों में शत-शत प्रणाम है। उन्होंने कहा कि अपने राष्ट्रीय समाज को, संपूर्ण समाज को, संपूर्ण हिंदू समाज को राष्ट्रीयता के आधार पर, मातृभूमि के आधार पर संगठित करने का कार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कर रहा है।
इस नाते किसी व्यक्ति को गुरुस्थान पर न रखते हुए भगवाध्वज को ही हमने गुरु माना है। डा. हेडगेवार ने फिर से संपूर्ण समाज में, प्रत्येक व्यक्ति में समर्पण भाव जगाने के लिए गुरुपूजा की, भगवाध्वज की पूजा का परंपरा प्रारंभ की। भगवाध्वज की पूजा यानी गुरुपूजा त्याग, समर्पण जैसे गुणों को अपने जीवन में उतारते हुए समाज की सेवा करना है। इस मौके पर जिला प्रमुख रंजीत शाही, जिला उपाध्यक्ष अनुराधा गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला संयोजक वशी अहमद खां, विधानसभा प्रभारी प्रमोद तिवारी, जिलामंत्री अखिलेश पांडेय व रंजीत प्रसाद, राजीव कुमार सिंह समेत काफी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।