गोरेयाकोठी: बाजितपुर गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली कलश यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के बाजितपुर गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. इस दौरान देवी-देवताओं की जय-जयकार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. श्रीकेशरी नंदन महायज्ञ सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र को भागवा रंग से सजाया गया था. कलश यात्रा नवनिर्मित हनुमान मंदिर से शुरू होकर गोरेयाकोठी पश्चिम मठिया, शादीकपुर, हरिहरपुर कला के रास्ते बरहोगा पुरूषोत्तम होकर इमिलिया मोड़ स्थित गढ़देवी मंदिर के धमई नदी के तट पर पहुंची. यहां पर विद्वानों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराकर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कलश में जल उठाया गया. कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचा, जहां परिक्रमा के पश्चात कलश स्थापित किया गया. यज्ञ को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जगह-जगह पर कलश यात्रा में शामिल कन्याओं का भव्य स्वागत ग्रामीणों के द्वारा किया गया. लोगों ने जहां फूलों का वर्षा किया तो वहीं गर्मी के मौसम के देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए शरबत की व्यवस्था की गयी थी. पैक्स अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने कहा कि यज्ञ से धार्मिक व वैज्ञानिक लाभ मिलती है. यहां पर यज्ञ होने से लोगों को काफी शांति मिलेगी. महायज्ञ से न सिर्फ हिन्दू धर्म की परंपरा को बल मिलता है, बल्कि वातावरण भी शुद्ध होता है. साथ ही उन्होंने इस पुनीत कार्य में प्रत्येक लोगों को यथासंभव सहयोग करने की अपील की. मौके पर मनीष दासजी महाराज, श्री रामशंकर दास महाराज, पंडित आदित्य तिवारी, पैक्स अध्यक्ष मुन्ना सिंह, शिक्षक दीप नारायण सिंह, पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिह, महेश्वर सिंह,धनंजय सिंह, मनोज सिंह, अरविंद सिंह, विनय सिंह मौजूद रहे.