परवेज अख्तर/सिवान:
गोरेयाकोठी सदर मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गुरुवार को गोरेयाकोठी स्थित भूमेन्द्र नारायण सिंह सभागार में मंडल अध्यक्ष विनय कुमार गिरी व गोरेयाकोठी दक्षिण मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गोरेयाकोठी स्थित प्रधान भाजपा कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई. प्रशिक्षण के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए गोरेयाकोठी विधानसभा के बीजेपी विधायक देवेशकांत सिंह ने वर्ष 2104 के बाद देश में हुए बदलाव, केंद्र सरकार की उपलब्धियां व सोशल मीडिया की भूमिका पर विशेष रूप से चर्चा की. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में अपने विचार साझा किए.
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव रंजन पांडेय व जिला उपाध्यक्ष सुधीर जायसवाल ने भी भाजपा के इतिहास पर फोकस किया. वहीं जिला महामंत्री हरेंद्र कुशवाहा ने पंचायती राज चुनाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बैठक में जिला मंत्री लीलावती देवी, मनोज सिंह, सोनू सिंह, अंकज सिंह, अखिलानंद सिंह, श्यामकिशोर तिवारी, दयानंद शर्मा, विपिन सिंह, प्रकाश सिंह, कुबेर प्रसाद, राजकिशोर तिवारी, विनीत सिंह, अरविंद सिंह, नीरज गुप्ता, संजू देवी, रंजय गुप्ता, जगमोहन तिवारी, मनोज मिश्रा, प्रशांत चौधरी, बिशूनदेव राम, पीयूष श्रीवास्तव, वसी अहमद खाँ, बादशाह सहनी, सन्नी सिन्हा, राजू राम, सरोज कुमार, विभाषकर कुमार, जनार्दन प्रसाद, अफरोज आलम, अवध कुमार, जयप्रकाश सिंह, अजय शर्मा, बृजकिशोर श्रीवास्तव समेत पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.