गोरेयाकोठी: महापंचायत में गोरेयाकोठी से तीन हजार से अधिक लोग लेंगे भाग

0

विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने का किया आह्वान

परवेज अख्तर/सिवान: गोरेयाकोठी भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने अपने आवास पर मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में जिला मुख्यालय में 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले अनुसूचित जाति महापंचायत में अधिक से अधिक इस वर्ग के लोगों को शामिल कराने के मुद्दे पर चर्चा की। विधायक ने कहा कि महापंचायत में इस वर्ग से करीब तीन हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। विधानसभा संयोजक प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के गोरेयाकोठी, लकड़ी नबीगंज व बसंतपुर प्रखंड के सभी 42 पंचायतों से दो से तीन वाहन अनुसूचित जाति के लोगों को महापंचायत में शामिल कराने की योजना है। इसमें तीन हजार से अधिक लोग भगा इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विधायक ने कहा कि संविधान निर्माता डा. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि पर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। बैठक के दौरान प्रमोद कुमार तिवारी, देवेंद्र गिरि, जितेंद्र सिंह, सुनील कुमार, अमरनाथ शर्मा, अखिलेश पांडेय, रामेश्वर मांझी, राजू राम, श्यामकिशोर तिवारी समेत अन्य लोगों ने भी अपना विचार रखते हुए कहा कि महापंचायत आयोजित करने का मकसद है कि सरकार को भी इस वर्ग के ताकत का एहसास हो। महापंचायत के माध्यम से इस वर्ग की मांगों को रखते हुए आवाज बुलंद की जाएगी। इस अवसर पर विनय कुमार गिरि, चंदन कुमार राम, प्रभुनाथ सिंह, रंजय कुमार, कुबेर प्रसाद, राजेश्वर साह आदि मौजूद रहे।