परवेज अख्तर/सिवान: मुस्तफाबाद में शुक्रवार को दसवीं मोहर्रम सादगी व सौहार्द के साथ मनाया गया। आज ही के दिन इमाम हुसैन कर्बला में शहीद हुए थे। इमाम हुसैन को याद करने वाले व उनके प्रति आस्था रखने वाले ताजिया बनाकर नेयाज फातेहा करते हैं। मोहर्रम पर्व में कुछ हिंदू भाई भी इमाम हुसैन साहेब के प्रति आस्था और श्रद्धा से खिचड़ा मलीदा फातेहा कराते हैं। इससे हिंदुस्तान की गंगा जमुनी सभ्यता का दर्शन होता है। इस वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते सरकारी आदेश का पालन करते हुए मुस्तफाबाद में कोई अखाड़ा नहीं उठाया गया। तरवारा में जउयू नेता अब्दुल करीम रिजवी ने अपने मोहल्ले में ताजिया रखकर शांतिपूर्वक सौहार्द के साथ मोहर्रम मनाया व हिन्दुस्तान की खुशहाली व अमन शांति की दुआ मांगी।
विज्ञापन