परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के मुस्तफाबाद में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अब्दुल करीम रिज़वी ने पार्टी के संगठन को मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से संपर्क अभियान चलाया और मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 15 साल के दौरान हर तबके के लिए काम किया।खासकर उनका ध्यान अल्पसंख्यको और दलितों की कल्याणकारी योजनाओं पर रहा।सीएम ने हर क्षेत्र में पिछड़े दलित और अल्पसंख्यकों के लिए बजट बढ़ाया अल्पसंख्यकों का बजट 2005 में जितना था अब उससे 18 गुना की बढ़ोतरी की गई है।आगे बताया कि पहले 12 फ़ीसदी बच्चे इस स्कूलो से बाहर थे इनमें ज्यादा संख्या अल्पसंख्यकों एवं दलितों की थी अब 1 फ़ीसदी से कम बच्चे स्कूल से बाहर हैं।
साथ ही बिहार इकलौता राज्य है जहां पर श्मशान,कब्रिस्तान की घेराबंदी बहुत बड़े पैमाने पर हुआ है।इसके बावजूद पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू को 43 सीटें मिली पर हमें पिछले इतिहास को छोड़कर अब संगठन को धार धार बनाना है।माननीय मुख्यमंत्री श्री कुमार का निर्देश है कि पार्टी के पदाधिकारी गांव में जाएं और पता करें कि लोगों की क्या समस्याएं हैं।सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना है और जदयू को बिहार को नंबर वन पार्टी बनाना है उनके साथ प्रमुख रूप से जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नूरैन,रईस अंसारी,मोहम्मद क्यामुद्दीन ,अयूब आलम,आलमगीर अंसारी आदि मौजूद थे।