परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आज्ञा गांव में भूमि विवाद को ले दो पट्टीदारों के बीच चल रही पंचायती में एक पक्ष द्वारा तीन-चार राउंड फायरिंग की गई तथा वहां उपस्थित लोगों पर चाकू से प्रहार किया गया। इस मामले में पुलिस ने बंदूक व दो खोखा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि आज्ञा गांव में दो पट्टीदारों के बीच भूमि संबंधित विवाद को ले पंचायत चल रहा था। इस दौरान एक पक्ष के कृष्ण कांत सिंह के पुत्र अमित सिंह ने अपने पट्टीदार पर बंदूक से तीन-चार राउंड फायरिंग कर दी। इस दौरान उनके पट्टीदार बाल-बाल बच गए। तभी कृष्णकांत सिंह के दूसरा मुन्ना कुमार ने पंच व पट्टीदारों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। लोगों ने घटना की सूचना थाना को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान हमलावर भागने का प्रयास करने लगे, तभी पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कृष्णकांत सिंह, अमित सिंह एवं मुन्ना सिंह को हिरासत में ले लिया तथा घटनास्थल से बंदूक तथा दो खाेखा बरामद की। इस मामले में पीड़ित चंद्रभूषण की पत्नी मधु देवी ने थाना में आवेदन देकर उपरोक्त आरोपितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उसने आरोपितों पर पुत्र हिमांशु पर जानलेवा हमला कर हत्या का असफल प्रयास करने का आरोप लगाया है। प्रभारी थानाध्यक्ष ललन सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस प्राथमिकी की प्रक्रिया में जुटी हुई है। आरोपितों से पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा।