गोरेयाकोठी प्रखंड के आज्ञा पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा प्रबंधन के यूजर चार्ज को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। मुखिया प्रतिनिधि विशाल गुप्ता व स्वच्छता पर्यवेक्षक के नेतृत्व में आज्ञा मलाही टोला व चैनपुर के वार्ड संख्या 16 व 17 में लोगों को कचरा प्रबंधन के लिए हर माह देने वाले यूजर चार्ज के बारे में जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि फिलहाल सरकार के तरफ से कचरा प्रबंधन के कार्य में जुटे लोगों को मानदेय दिया जा रहा है। सरकार की योजना है कि घरों तक पहुंच कचरा उठाने व प्रबंधन यूनिट तक पहुंचाने वाले कर्मियों को देने वाले मानदेय की राशि पंचायत के हर घरों से ली जाएगी।
यूनिट में कचरा पहुंचने के बाद ठोस व तरल की छटाई भी होती है। अगले चरण में कचरे से ही खाद का भी उत्पादन होना है। लोगों को बताया गया कि घरों के आसपास कचरा रहने की स्थिति में कई बीमारियों के फैलने का भी खतरा रहता है। इस मौसम में डेंगू भी तेजी से पांव पसार रहा है। ऐसे में अगर हर घर के लोग कचरा उठाव के लिए एक रुपया प्रतिदिन भी देते हैं, तो इस कार्य में लगे कर्मियों को काफी सहूलियत होगी। हर वार्ड में कचरे के उठाव के लिए दो लोगों को रखा गया है। फिलहाल पंचायत के कुल 17 वार्ड में 34 उठाव कर्मी व यूनिट में छटाई के लिए चार कर्मियों को रखा गया है। इस मौके पर टुनटुन महतो, बिंदु देवी, विजय महतो, इंदु देवी, बसंती देवी, चंद्रिका महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।