गोरेयाकोठी: वैज्ञानिकों ने कराई जलवायु के अनुकूल धान की फसल की कटनी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के काला डुमरा व सैदपुरा गांव में कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट द्वारा शनिवार की शाम जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत फसल कटनी कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान किसान हरिकिशोर तिवारी, सुनीता देवी, तैमूर, किशोर प्रसाद समेत अन्य किसानों की खेतों में धान के विभिन्न प्रभेद जैसे राजेंद्र मसूरी, राजेंद्र नीलम, राजेंद्र सरस्वती व अन्य की कटाई कृषि विज्ञान केंद्र व कृषि विभाग की संयुक्त टीम की मौजूदगी में की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कृषि विज्ञान केंद्र की अध्यक्ष व वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. अनुराधा कुमारी रंजन ने बताया कि चयनित गांवों में लगी फसलों की जांच व कटाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रति हेक्टेयर 30 से 35 क्विंटल का उपज प्राप्त होने से किसान भी खुश हैं। खरीफ फसलों की बोआई के साथ ही विभिन्न तकनीक से सिंचाई की व्यवस्था कराई गई थी। किसान समय-समय पर विज्ञान केंद्र के प्रतिनिधियों के संपर्क में रहकर आवश्यक जानकारी लेते रहे। इस मौके पर केंद्र के वैज्ञानिक ई. कृष्णा बहादुर क्षेत्री, शिवम चौबे, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी महाराजगंज मुस्तफा अंसारी आदि मौजूद थे।