- पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का लगाया गया आरोप
- बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष के नाम दिया गया मांगपत्र
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड कार्यालय परिसर में भाकपा का थाना घेराव व धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान पार्टी नेता तारकेश्वर यादव पर पिछले दिनों हुए हमले के मामले में कोई भी कारवाई नहीं किये जाने पर गहरा छोभ प्रकट किया गया. वक्ताओं ने इसे पुलिस की लापरवाही बताते हुए मामले की निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की. धरना कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने केन्द्र व राज्य सरकार दोनों पर ही निशाना साधा. कार्यक्रम में विधायक अमरजीत कुशवाहा व पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने भी भाग लिया. बाद में कार्यकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षर किया गया बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को प्रेषित मांगपत्र भी सौंपा गया.
मांगपत्र में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी, जांच की मांग, तारकेश्वर यादव के जान-माल के सुरक्षा की गारंटी, गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने व गोरेयाकोठी प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने की बात कही गई है. तारकेश्वर यादव, राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, विधायक अमरजीत कुशवाहा, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, सुरेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र सिंह, गणेश प्रसाद, विन्देश्वरी प्रसाद, प्रभुनाथ प्रसाद, जगदीश राम, मो.सलीम,शमीम अख्तर,गोरख नेता समेत अन्य मौजूद थे.