गोरेयाकोठी: विधायक ने 40.33 लाख की लागत से छह सड़कों का किया शिलान्यास

0

परवेज अख्तर/सिवान: गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेशकांत सिंह ने रविवार को 40 लाख 33 हजार 600 रुपये की लागत से बनने वाली छह सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि लकड़ी नबीगंज प्रखंड की जगतपुर पंचायत के जगतपुर आनंद टोला में नवलकिशोर सिंह घर से गोपालपुर बाइस कट्ठा तक जाने वाली सड़क तक सात लाख से बनने वाली पीसीसी सड़क, मुसेपुर में अवधकिशोर पांडेय के घर से उत्तर डा. शैलेश पांडेय के घर की ओर जाने वाली सात लाख से बनने वाली पीसीसी सड़क, पड़ौली पंचायत के वीरबल मांझी के घर से पंचायत सरकार भवन होते नहर पुल की ओर जाने वाली पथ तक सात लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क, लकड़ी पंचायत के माधोपुर लकड़ी टोला के वार्ड संख्या आठ में मुख्य सड़क से दक्षिण अवध प्रसाद के घर की ओर जाने वाली सात लाख से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मौके पर विधायक ने आनंद टोला में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता है। मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का कार्य कर रहा हूं। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र चल रही कार्य योजनाओं और प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी। मौके पर विधायक के निजी सचिव सोनू सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष रामकुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष मो. मंसूर आलम, मंडल अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष अखिलेश पांडेय आदि उपस्थित थे।