परवेज अख्तर/सिवान: गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेशकांत सिंह ने रविवार को लकड़ी नबीगंज के एलओ20 नबीगंज से गोपालपुर कोठी तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया। यह जानकारी देते हुए विधायक के निजी सचिव सोनू सिंह ने बताया कि तीन करोड़, 66 लाख 63 हजार 229 रुपये की लागत से अनुरक्षण नीति एमआर -3054 से 6.75 किलोमीटर सड़क का पुनर्निमाण किया जाएगा। इस मौके पर गोपालपुर कोठी में सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि स्थानीय जनता के आशीर्वाद और भरोसे से मिली ऊर्जा से क्षेत्र में यह कार्य संभव हो सका है।
उन्होंने कहा कि बिहार की महागठबंधन की सरकार सौतेलापन व्यवहार कर रही है, विपक्षी विधायक होने पर विकास के कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रही है। विकास कार्य के लिए मुझे सड़क से सदन तक लड़ाई लड़नी होगी तो मैं इसके लिए तैयार हूं। गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास मेरी प्राथमिकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने की। इस मौके पर संयोजक प्रमोद कुमार तिवारी, मुखिया हरेंद्र सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि त्रिभुवन सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष रामकुमार सिंह, जिला पार्षद रमेश सिंह, जिला मंत्री रंजीत प्रसाद, जिला मंत्री अखिलेश पांडेय,आदि उपस्थित थे।