परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के सादिकपुर से मुस्तफाबाद तक जाने वाली पथ का शिलान्यास विधायक देवेशकांत सिंह ने शनिवार को किया। विधायक ने कहा कि यह सड़क दो करोड़, 70 लाख 72 हजार 443 रुपये की लागत से अनुरक्षण नीति एम आर-3054 से 4.350 किलोमीटर बनेगी। उन्होंने कहा कि गोरेयाकोठी विधानसभा की जनता के आशीर्वाद और भरोसे से मिली ऊर्जा मुझे काम करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि दो सालों में अपने विधानसभा में 150 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ है, इससे विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में आवागमन सुगम हुआ है।
उन्होंने कहा कि पिताजी के सपनों को पूरा करने तथा क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि डुमरा पंचायत के ग्राम सिकटियां में 10 2 विद्यालय का निर्माण होकर तैयार हैं, बसौली पंचायत के ग्राम उजैना में 10 2 विद्यालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है, बैजूबरहोगा पंचायत के हरायपुर में 10 2 विद्यालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है, तपी प्रसाद उच्च विद्यालय भिट्ठी में चार कमरा का निर्माण कार्य, राजेंद्र उच्च विद्यालय, पहलेजपुर में चार कमरा का निर्माण कार्य होना है। मौके पर सहायक अभियंता चंदन शाहू, जिला मंत्री रंजीत प्रसाद,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वशी अह्मद खां, मंडल अध्यक्ष कुबेर प्रसाद, मंडल अध्यक्ष ,राजीव कुमार सिंह, प्रमोद तिवारी, विनय गिरि आदि उपस्थित थे।