गोरेयाकोठी: तालाब के समीप लगा कचरे का अंबार खोल रहा स्वच्छता अभियान का पोल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार स्थित रामजानकी मंदिर व थाना परिसर स्थित तालाब के समीप लगे कचरे का अंबार स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इस कचरे के ढेर पर सबकी नजर पड़ने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। वहीं बाजार के लोग घरों व दुकानों से निकले कचरे को इसी जगह पर फेंकते हैं। किसी द्वारा रोक-टोक नहीं करने से लोग इसे ही स्थाई कचरा फेंकने का जगह बना लिए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लोगों का कहना है कि कचरे के ढेर से कई बीमारियों के भी फैलने का खतरा बना रहता है। हाल के दिनों में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर लोगों में और दहशत है। स्थानीय मुखिया सविता सिंह का कहना है कि पंचायत में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था प्रक्रिया में है। बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि कचरा प्रबंधन यूनिट लगाने के लिए स्थल चयन के साथ ही स्वीकृति भी मिल गई है। जल्द ही पंचायत के लोगों के कचरे से निजात मिलेगी।