गोरेयाकोठी: बिजली के तार में लगने से मची अफरातफरी

0
bijli

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के विभिन्न  क्षेत्रों में आये दिन बिजली कंपनी की लापरवाही से तारों के जलने व आग लगने की घटनाएं आम हो गयी हैं.जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि किसी भी गांव में जर्जर तार मिलने पर बिजली कंपनी के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.लेकिन बिजली कंपनी ने मुख्यमंत्री के आदेश को ताक पर रख कर अपनी मनमानी करने से बाज नही आ रहे हैं. मंगलवार  की रात सरारी गांव में  बिजली के तार में अचानक आग गयी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिससे ग्रामीण भयभीत हो गये. पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया. हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई. लेकिन बिजली गुल हो जाने के कारण करीब 60 घरों के लोगों को इस ऊमस भरी गर्मी में जगकर रात बितानी पड़ी. वहीं जामो बाजार थाना के पीछे वाला ट्रांसफार्मर से लेकर थाना के बगल में लोहे का पोल तक तार भी काफी जर्जर है, जो क ई बार आग लगने के बावजूद अभी तक नहीं बदला गया है.यह तार बराबर गिरता रहता है.