परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के मुस्तफाबाद बाजार में रविवार देर शाम विद्युत तार में आग लगने से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराई। विद्युत तार में आग लगने के बाद करीब डेढ़ सौ घर में बिजली गुल हो गई। पूरी रात बिजली गुल रहने के बाद सोमवार की सुबह विद्युत विभाग द्वारा तार जोड़कर विद्युत आपूर्ति शुरू की गई। बताया जाता है कि तार दो जगहों पर स्पार्क कर रहा था। आग देख कर पोल के नीचे के स्थित दुकानदारों व ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।
लोग इधर-उधर भागने लगे। दुकानदार सुनील चौरसिया ने बताया कि क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा लुंजपुंज व जर्जर तारों से विद्युत आपूर्ति की जाती है। इस कारण पहले भी ऐसी घटना कई बार हो चुकी है। विभाग से कहने पर सिर्फ तार बदलने का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। विद्युत विभाग के जेई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नया तार आने के बाद जर्जर तारों को बदल दिया जाएगा। अन्य बिजली सप्लाई से जुड़ी समस्याओं को भी शीघ्र दूर किया जाएगा।