✍️ परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के भिट्ठी स्थित रजा जामा मस्जिद में सोमवार को बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं आयोजित की गई। साथ ही प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। फारूक अहमद ने बताया कि बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान, नात शरीफ, केरत, प्रश्न व अन्य प्रतियोगिता आयोजित क गई। इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित भी नजर आए।मस्जिद के इमाम खतिब मौलाना व मोनाजिर रजा कादरी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का हौसला बढ़ता है। साथ ही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है।
मुख्य अतिथि मुफ्ती अफरोज साहब, हाफिज मुबाशिर व तौसिफ रज़ा सिवानी ने प्रथम आए उम्मे हबीबा, द्वितीय स्थान पर रहे सब्बा परवीन व तीसरे स्थान पर रही जेबा नाज को सम्मानित किया।इसके अलावा अतिथियों ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले सलमा खातून, अल्फी खातून, नाज खातून, नुजहत खातून, रुखसार खातून, माहिरा फारूक, मोहसिन रजा, इरफान आलम, सुहैल रजा, मोहम्मद आशिक, जुनैद आलम, खुर्शीद अली, अफ्फान फारूक को भी पुरस्कृत किया। इस दौरान नियमित रूप से ऐसे आयोजन कराने की भी बात कही गई।इस मौके पर मास्टर फिरोज, खुर्शीद आलम, असगर अंसारी, बादशाह अंसारी, मो. आफताब, इमाम हुसैन समेत अन्य मौजूद थे।