आरिफ जमाल के परीजनो को हुकूमत दें 50 लाख की मुआवजा व सरकारी नौकरी – प्रदेश अध्यक्ष

0

परवेज अख्तर/सिवान: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और किशनगंज विधायक अख्तरुल ईमाम गुरुवार को सीवान पहुंचे.जहां उन्होंने स्टेशन रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता कर कहा की बहुत ही दुख की बात है की हमारे पार्टी के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.जिसके बाद उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम दे रहे है और पुलिस कुछ नही कर पाती है.आए दिन हत्या ,लूट ,साइबर अपराध जैसे घटनाएं हो रही हैनलेकिन नीतीश सरकार की पुलिस कुछ भी नही कर पा रही हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नीतीश सरकार ने जिस तरह पांच वर्षो तक काम किया और अपराध पर लगाम लगाया वह अब भुल गई हैं.उन्होंने आरिफ जमाल की हत्या को लेकर काफी दुख प्रकट किया और कहा कि हमारे पार्टी के ऐसे नौजवान आरिफ जमाल की हत्या हो गई जिसमें आज तक कोई दाग भी नही लगा था. जिसमें हम नहीं आ सके हम सरकार से मांग करते हैं कि अब जमाल के तीन बच्चे हैं और उनकी परिवार का पालन पोषण के लिए सरकार 50 लख रुपए मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दें.उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है.

लेकिन हमलोग डरने वाले नही है.एआईएमआईएम एक ऐसा पार्टी है जो गरीबों,दलितअसहाय लोगो को मदद करती रहती है.लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं पर जो हमला हो रही है और कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है यह कभी नहीं सहेंगे .जिसके बाद तकरीबन दर्जनों लोगो ने पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया और पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता आरिफ जमाल के परीवार से मिलने चले गये जहां उन्होंने परिजनो को संतावना दिया.इस मौके पर जिलाध्यक्ष सरवर ईमाम ,सारण प्रभारी असलम साहब , वसीम साहब,फरहान,शेख सेराज,डॉक्टर समीर,सोनू, ईमरान, शहाबुद्दीन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.