परवेज अख्तर/सिवान :- सरकार किसानों के लिए कागजी घोषणा करती है, लेकिन पूरे देश में किसानों की जो दुर्दशा है वह जगजाहिर है। सरकार किसानों को दो एकड़ के मुआवजे को बढ़ाकर चार एकड़ दे। साथ हीं बटाईदार किसानों को स्थानीय पहचान के आधार पर मुआवजा दे, ताकि किसानों की दशा में सुधार हो सके। उक्त बातें खुरमाबाद स्थित भाकपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कही। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार लफ्फाजी कर रही है। सरकार के उदासीन रवैया के कारण आज कोई भी किसान खेती करना नहीं चाहता है। उन्होेंने कहा कि अगर समय पर मुआवजा नहीं मिला तो किसान महासभा किसानों के लिए आंदोलन करेगा। मौके पर जिला सचिव जयनाथ यादव, शीतल पासवान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
विज्ञापन