पटना: बिहार सरकार ने तीन अंचलाधिकारियों को निलंबित किया है . राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. बेगूसराय के बछवाड़ा और बक्सर के सिमरी अंचल के सीओ को सस्पेंड किया गया है।
बछवारा अंचल अंचलाधिकारी नेहा कुमारी को बछवाड़ा अंचल में झमटियाघाट मेला के सैरात बंदोबस्ती में गंभीर वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितता का आरोप पाया गया. गंभीर आरोपों के आलोक में प्राधिकार ने नेहा कुमारी को निलंबित करने का निर्णय लिया.जिसके बाद विभाग ने निलंबित कर दिया है। वहीं, बक्सर डीएम की रिपोर्ट पर सिमरी अंचल के अंचलाधिकारी अनिल कुमार को भी कार्य में रूचि नहीं लेने, न्यायालय को गुमराह करने के आरोप में निलंबित किया गया है। किशनगंज जिला के दीघलबैंक की अंचलाधिकारी श्वेता राज को सस्पेंड किया गया है।
उधर समस्तीपुर जिला के सिंघिया के तत्कालीन सीओ संतोष कुमार और कल्याणपुर के सीओ अभय दास के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है. इनके ऊपर भी गंभीर आरोप लगे हैं. कटैया के तत्कालीन सहायक चकबंदी पदाधिकारी देवराज स्वामी कार्तिकेय के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है. गोपालगंज जिले के कुचायकोट के तत्कालीन सीओ चौधरी राम के रिटायरमेंट के बाद उनके खिलाफ पहले से चल रही विभागीय कार्यवाही को पेंशन से जोड़ दिया गया है।