परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के हसनपुरा प्रखंड के लहेजी पंचायत के सहकारिता भवन के प्रांगण में शनिवार को तृतीय व अंतिम ग्रामसभा पंचायत विकास कार्यक्रम के तहत उप मुखिया संतोष कुमार प्रसाद के अध्यक्षयता में पंचायत के वार्षिक योजनाओं के चयन के लिए ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी वार्डों के वार्ड सदस्यों के द्वारा अपने-अपने वार्ड समेत पंचायत के सभी आधारभूत आवश्यकताओं सहित स्कूल, उप स्वास्थ्य केंद्र, नल-जल, जल मीनार, नलकूप, पेयजल, रद्द रियायती अनाज वाले राशनकार्ड, आंगनबाड़ी, गरीब परिवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशनकार्ड, गली-नली, चापाकल, सड़क, श्मशान घाट व कब्रिस्तान की घेराबंदी आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक के दौरान पंचायत सचिव रामेश्वर साह, विकासमित्र ललन कुमार राम व कार्यपालक सहायक सतेंद्र कुमार ने रेखांकित करते हुए ग्राम सभा मे उपस्थित पंचायत के गणमान्य लोगों के साथ चर्चा कर सरकार द्वारा चल रहे दर्जनों महत्वाकांक्षी योजनाओं का चयन किया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव उर्फ नकुल यादव, वार्ड सदस्यों में शरफुद्दीन अहमद, ललिता देवी, रानी देवी, हँसनाथ साह, पंचानंद यादव, मिंता देवी, अनिता देवी, रेणु देवी, संतोष कुमार प्रसाद, रिंकी देवी, मदन साह, सिंगरिया देवी, कौशल्या देवी, हरिशंकर राम के अलावे राजेश मांझी, अमर मांझी, राम अवतार मांझी, दिलीप यादव, संजय मिश्र सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
लहेजी में जीडीपी के तहत ग्राम सभा का हुआ आयोजन
विज्ञापन